Home » धुंध के कारण आधा दर्जन गाड़ियां टकराई, कई घायल, फिरोजपुर फाजिल्का रोड पर दर्दनाक हादसा
देश

धुंध के कारण आधा दर्जन गाड़ियां टकराई, कई घायल, फिरोजपुर फाजिल्का रोड पर दर्दनाक हादसा

फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। फिरोजपुर फाजिल्का रोड पर धुंध के कारण करीब आधा दर्जन गाड़ियां टकरा गई। जिससे चार लोग घायल हो गए हैं। कुछ को मामूली चोट आई है। सभी घायलों को फिरोजपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर फाजेलका रोड पर किले वाला चौक के नजदीक यह हादसा हुआ।

धुंध के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण ये सड़क हादसा हुआ है, जिसमें आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह 8 बजे के आसपास का है, जब अचानक कोहरे के कारण एक ट्रक ट्रॉलियों में जा घुसा और उसके बादएक के बाद एक गाड़ियां टकरा गईं। ट्रक चालक ने बताया कि सड़क पर दो ट्रैक्टर-ट्रेलर खड़े थे, जो कोहरे के कारण दिखाई नहीं दे रहे थे, तभी ट्रक ट्रेलरों से टकरा गया और फिर पीछे से एक के बाद एक 6 अन्य गाड़िया टकरा गई।

क्रेन की मदद से उठाई जा रही गाड़ियां

कोहरे के कारण एक-दूसरे को न देख पाने वाली गाड़ियां एक-दूसरे से टकराती रहीं और स्कूल जा रहे अध्यपको से भरी एक जीप भी ट्रक से टकरा गई, जिससे कई लोग घायल हो गए, जिन्हें फिरोजपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जेसीबी और क्रेन की मदद से वाहनों को हटाया जा रहा है, ताकि सड़क को सुचारू रूप से चलाया जा सके और इस संबंध में मामला भी दर्ज किया जा रहा है।