गुरूग्राम। मानेसर में एक बैटरी कारखाना डेवलप किया जाएगा। यहां एप्पल मोबाइल की बैटरी बनाई जाएगी। यह कारखाना मानेसर में करीब 180 एकड़ में बनाया जाएगा। इस बात की पुष्टि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर किया है।
उन्होंने लिखा है कि एप्पल के आईफोन के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी टीडीके हरियाणा में इसकी लिथियम-आयन बैटरी बनाने का कारखाना लगाएगी। इसके लिए जापान की कंपनी चरणबद्ध तरीके से छह से सात हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
एप्पल कंपनी की ओर से मानेसर में किए जाने वाले इस निवेश के बाद औद्योगिक संगठनों ने खुशी जताई है। गुड़गांव उद्योग संगठन के प्रधान प्रवीण यादव का कहना है कि इससे जहां लोगों में रोजगार होगा उसके साथी छोटे वेंडर को काम का मौका मिलेगा। आईएमटी औद्योगिक संगठन मानेसर के पदाधिकारी मनोज त्यागी का कहना है कि इससे क्षेत्र का भी विकास होगा।