रायपुर/दुर्ग/बिलासपुर। प्रदेश में अतिक्रमण पर जमकर कार्रवाई हो रही है। आज रायपुर, बिलासपुर सहित दुर्ग में अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। रायपुर में डेंटल कॉलेज और मेकाहारा अस्पताल के पास अवैध रूप से चल रही दुकानों को हटाया गया। वहीं VIP रोड पर बनी दुकानों को जमींदोज किया गया। संजय नगर इलाके में भी 12 दुकानें तोड़ी गईं। सभी जोन में तोड़फोड़ के लिए खास दस्ता बनाया गया है।
इसके अलावा बिलासपुर में शराब दुकानों के पास संचालित अवैध चखना सेंटरों को तोड़ने के लिए नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। दुर्ग में भी खुले में शराब पीने, चखना सेंटर के खिलाफ अभियान चलाया गया। वहीं रायगढ़ में अवैध कब्जा करने वालों को एक सप्ताह के भीतर हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
रायपुर के संजय नगर में बुधवार को प्रशासन ने दर्जन भर से ज्यादा दुकानों को तोड़ दिया। 3 साल पहले रिंग रोड से लगे बकरा मार्केट के पीछे सड़क के आधे हिस्से पर नींव डालकर अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण कर लिया गया था। इसके साथ ही सुंदर नगर में भी कार्रवाई जारी है। निगम की टीम ने बाहर रखा सामान भी जब्त किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा ने बताया कि दुर्ग जिले में अपराध नियंत्रण के लिए एसएसपी दुर्ग ने निर्देश दिए हैं। इसके तहत जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्र में अवैध रूप संचालित चखना सेंटरों पर कार्रवाई की जा रही है। अभियान में चाकूबाजी करने वाले, अड्डेबाजों करने वालों और खुले में शराब पीने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।