बिहार। मक्के की खेत में 20 वर्षीय युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। वहीं मामला सामने आने के बाद बिहार पुलिस युवती के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले को लेकर हत्या की आशंका जताई है।
जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय युवती गूंगी थी, जिसके लापता होने पर परिजन उसे खोज रहे थे। इलाके में भी गुमशुदगी की खबर फैल गई थी। इसी दौरान मृतक के परिजनों को एक युवती की लाश मिलने की खबर मिली। परिजन मौके पर पहुंचे तो नजारा देख आंखें फटी की फटी रह गई। युवती का हाल देख परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि जिस युवती की लाश बरामद हुई है वह शनिवार से लापता थी जिसकी लगातार खोजबीन की जा रही थी, वहीं युवती की लाश मक्के के खेत में आपत्तिजनक स्थिति में मिली है। युवती के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ है। उसके कान से खून बह रहा था और युवती का पैर भी टूटा हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रतीत होता है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है।
