रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस ने अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे गए भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप जप्त किया है। पुलिस ने सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा निवासी दीपक वारे को प्रतिबंधित दवा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सतनामी मोहल्ला निवासी दीपक वारे 21 वर्ष अपने घर में अवैध रूप से बिक्री के लिए भारी मात्रा में सिरप छिपाकर रखा हुआ है। थाना प्रभारी द्वारा सुनियोजित तरीके से रात्रि करीब 9 बजे संदेही के घर अपने स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही किया गया। पुलिस टीम की छापेमारी में संदेही दीपक वारे के आंगन शौचालय के बगल में 6 कार्टून छुपाकर रखा मिला। प्रतिबंधित सिरप के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं था। पुलिस ने कुल 1140 नग नशीली कफ कीमत 20,0000 रूपए को जप्त कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा, सहायक उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकश राठौर, आरक्षक उद्यो पटेल, प्रहलाद भगत, प्रेम सिंह राठिया, महिला आरक्षक रश्मि तिर्की की अहम भूमिका रही।