कोरबा। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 24 से 31 दिसंबर तक लक्ष्मी निवास एमआईजी 2/103 सेंट विसेंट पलोट स्कूल के सामने पं. रविशंकर नगर में आयोजित किया गया है। कथा के आयोजक तुलाराम राठौर, श्रीमती लक्ष्मीबाई राठौर, कृष्ण कमार, श्रीमती रमा राठौर हैं।
कथावाचक आचार्य राहुल कृष्ण महाराज द्वारा कथा का रसपान कराया जाएगा। 24 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से कलश यात्रा, वेदी पूजन भागवत महात्म कथा प्रारंभ होगा। 25 दिसंबर को भागवत जी का मंगलाचरण, पाण्डवों की कथा, शुकदेव परीक्षित संवाद होगा। 26 दिसंबर को शुकदेव जी का मंगलाचरण कपिलोपाख्यान, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, 27 दिसंबर प्रहलाद चरित्र, वामन चरित्र, राम जन्म कथा्र श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 28 दिसंबर को माखन चोरी, बाल लीला गोवर्धन लीला, छप्पन भोग, 29 दिसंबर को महारास, भगवान का मथुरा गमन, कंस वध, गोपी उद्धव संवाद, श्री कृष्ण-रुकमणी विवाह होगा। 30 दिसंबर को भगवान के 16, 108 विवाहों का प्रसंग, सुदामा चरित्र, नव योगेश्वर संवाद, शुकदेव विदाई, व्यास पूजन एवं 31 दिसंबर को गीता पाठ, हवन, सहस्त्रधारा पूर्णाहूति एवं ब्राम्हण भोजन, विसर्जन, भण्डारा, महाप्रसाद का आयोजन होगा।