मुंबई। Junior Mehmood Death: आखिरकार लंबी बीमारी के बाद जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में दुनिया से अलविदा कह दिया। हर शख्स बीते कुछ समय से उनकी सलामती की दुआ कर रहा था, लेकिन कैंसर की जंग से वे ज्यादा लड़ ना सके।
Junior Mehmood Death
खबरों के मुताबिक बीती गुरुवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली। जूनियर महमूद के दोस्त सलाम काजी ने उनके निधन की पुष्टि की। जूनियर महमूद लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। बीते दिनों उन्होंने अपने दोस्तों जितेंद्र और सचिन पिलगाउंकर से मिलने की इच्छा जताई थी। उनकी इच्छा पर दोनों कलाकार खास तौर पर उनसे मिलने पहुंचे थे। जूनियर महमूद की हालत देख जितेंद्र की आंखें नम हो गई थीं। ई टाइम्स से हुई बातचीत में जूनियर महमूद के दोस्त सलाम काजी ने जूनियर महमूद के गुजर जाने की पुष्टि की है।