हरियाणा। दोस्त को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को झज्जर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 15 वर्षों से फरार चल रहा था। आरोपी पर 5000 का ईनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में हुई प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी मुख्यालय झज्जर अनिल कुमार ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम ने करीब 15 साल पहले बहादुरगढ़ के लाइन पार इलाके मे हुए हत्या के एक मामले में फरार चल रहे इनामी अपराधी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। बरेली के रहने वाले राम अवतार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
आरोपी रामअवतार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पकड़े गए आरोपी पर साल 2008 में अपने दोस्त गुलाब सिंह निवासी खजुराहो झांसी की लाइनपार बहादुरगढ़ इलाके में जघन्य तरीके से हत्या किए जाने का मामला दर्ज है और रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा उस पर 5 हजार का इनाम भी रखा गया था।
पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने 2008 में अंजाम दिए गए गुलाब सिंह हत्याकांड की जांच कुछ समय पहले ही बहादुरगढ़ सीआईए टू बहादुरगढ़ को सौंपी थी। जिस पर सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम ने इस मामले में गहनता से छानबीन करते हुए अति वांछित आरोपी रामअवतार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।