ग्वालियर। पति पत्नी का संबंध सात जन्मों का माना जाता है और घरेलू मामले को लेकर झगड़ा लड़ाई सामान्य सी बात है, किंतु यहां मामला पति पत्नी के बीच का नहीं बल्कि मां को लेकर हुए विवाद का है। मां को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने पति का सिर ही फोड़ दिया। बात इससे आगे भी निकल गई और पत्नी ने साफ साफ चेतावनी दे डाली कि दुबारा मां से मिलने गया तो जान से मार दूंगी। मामला थाने पहुंच गया है।
मामला शहर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र का है, जहां पत्नी की गुंडई सामने आई है। गुस्से में पत्नी ने पत्थर मारकर पति का सिर फोड़ दिया है। बताया जाता है कि बेचारा पति अपनी मां का इलाज कराने गया था। वह वापस लौटा तो पत्नी नाराज हो गई। सिर फोड़ने के बाद पत्नी बोली कि अब मां से मिलने गया तो जान से मार दूंगी। पीड़ित पति ने पत्नी के खिलाफ गोले का मंदिर थाने में शिकायत की है। पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।