जांजगीर-चांपा। जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटमीसोनार में एक किसान के घर की बाड़ी से ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र के दोमुहानी में रखकर उपयोग करने वाले एक नाबालिग सहित 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एक कार को जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बलदाऊ प्रसाद दुबे निवासी कोटमीसुनार ने 3 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी पुरानी इस्तेमाल ट्रैक्टर ट्रॉली को कोठार में खड़ी किया था। 2 दिसंबर की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में धारा 379 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सोनू खान, जितेन्द्र महार निवासी दोमुहानी बूटापारा थाना तोरवा जिला बिलासपुर और समय लाल केवट निवासी कर्रा थाना मस्तूरी बिलासपुर तथा एक बाल अपचारी ने मिलकर ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी की है। सूचना मिलते ही आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने वाहन की चोरी करना स्वीकार किया। घटना में इंडीआयर कार सीजी 07 एमबी 6155, ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 10 एके 2124 एवं नगदी रकम 1000 रूपए बरामद किया गया। आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है। मामले में विधि संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेषण गृह कोरबा भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक टीएस पट्टावी, सउनि बीपी खांडेकर, आरक्षक शशीकांत कश्यप, राजेश कश्यप, ओमप्रकाश डहरिया, गुलशन लकड़ा, अनिल जांगड़े, बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।