Home » बहन को मायके ले जाने से रोका तो साले ने जीजा की कर दी पिटाई, घायल जीजा की हुई मौत
छत्तीसगढ़

बहन को मायके ले जाने से रोका तो साले ने जीजा की कर दी पिटाई, घायल जीजा की हुई मौत

रायगढ़। बहन को मायके ले जाने की जिद में भाई ने अपने ही जीजा को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी साले और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनेश सिदार और लक्ष्मी सिदार की शादी के बाद से आए दिन विवाद हो रहा था। 21 नवंबर को भी पति पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा। लक्ष्मी ने अपने भाई रविदास को खबर भेजकर बुलवाया। दूसरे दिन 22 नवंबर की दोपहर तुनीमुड़ा निवासी भाई रविदास बाइक में अपने दोस्त कृष्णा कुमार मांझी के साथ गांव सिहारधारा पहुंचा। लक्ष्मी अपने भाई के साथ मायके जाने की तैयारी करने लगी। यह देख पति दिनेश मायके जाने से मना करने लगा और बच्चे को छोड़कर जाओ कहकर बच्चे को छिनने लगा। पति पत्नी के विवाद में रविदास भी बहन का साथ देने लगा। विवाद बढ़ने पर रविदास ने जीजा दिनेश की पिटाई कर दी। जिससे दिनेश बेहोश हो गया। दिनेश को परिवार के लोगों ने लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रायगढ़ रेफर कर दिया। रायगढ़ अस्पताल से दिनेश को बेहतर इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल रायपुर ले जाने की सलाह दी गई। परिजन उसे वापस लैलूंगा ला रहे थे। इसी बीच रास्ते में दिनेश बेहोश हो गया। परिजन उसे सीएचसी लैलूंगा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

शिकायत के बाद लैैलूंगा पुलिस ने आरोपिया लक्ष्मी सिदार को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद फरार रविदास निवासी कृष्णा कुमार मांझी की तलाश पुलिस कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राजाआमा जशपुर में छिपा हुआ है। पुलिस ने आरोपियो ंके ठिकाने पर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लैलूंगा, निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक भेनानासियुस खेस, आरक्षक हेलारियुस तिर्की, राजू तिग्गा की अहम भूमिका रही।