Home » रेलवे स्टेशन पर पानी की टंकी गिरने से दो लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल
देश

रेलवे स्टेशन पर पानी की टंकी गिरने से दो लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल

 पश्चिम बंगाल. बर्धमान रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों पर बुधवार को पानी की एक टंकी गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पूर्वी रेलवे (ईआर) के एक अधिकारी ने कहा कि रेलवे स्टेशन के संयुक्त प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों पर धातु निर्मित पानी की बड़ी टंकी गिर गई।

पूर्व बर्धमान जिले के एक अधिकारी ने कहा कि सभी घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि घायलों में से एक की हालत ‘गंभीर’ है। ईआर अधिकारी ने कहा कि तीन रेलवे कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो और तीन से ट्रेनों की आवाजाही निलंबित कर दी गई है।