फरीदाबाद। फरीदाबाद में एक कारोबारी से टेलीग्राम ग्रुप के जरिए 33.75 लाख रुपये की ठगी हुई है। साइबर थाने में सेक्टर-23 के रहने वाले आशीष ने दी शिकायत में बताया कि 23 जुलाई 2023 को उसके मोबाइल पर पार्ट टाइम जॉब के लिए एक मैसेज आया। उसने उस मैसेज पर जवाब दे दिया। रुपये निवेश करने के नाम पर उसके साथ करीब 34 लाख रुपये की ठगी हो गई।
साइबर थाने में सेक्टर-23 के रहने वाले आशीष ने दी शिकायत में बताया कि उसका अपना काम है। 23 जुलाई 2023 को उसके मोबाइल पर पार्ट टाइम जॉब के लिए एक मैसेज आया। उसने उस मैसेज पर जवाब दे दिया। इसके बाद उससे कुछ वीडियो को लाइक कराया गया। इसके बदले में उसे हजार रुपये का मुनाफा हुआ। इसके बाद उसकी टेलीग्राम आईडी बना दी गई। इस पर उसे टास्क देना शुरू कर दिया।
रुपये निवेश करने को कहा गया
उन्होंने उससे पांच हजार रुपये निवेश करने को कहा। डिजिटल स्क्रीन पर पांच हजार रुपये बढ़ते हुए दिखाई दिए। उसे लग रहा था कि अब मुनाफा हो रहा है। इसके बाद उसे दूसरे टेलीग्राम ग्रुप पर ले गए। वहां भी उसे टास्क देना शुरू कर दिए। उससे तीन हजार रुपये निवेश कराए गए। टास्क पूरा न होने का हवाला देते हुए उससे और पैसे निवेश करने के लिए कहा। उसने कभी 50 तो कभी दो-दो लाख रुपये निवेश किए। इसके बाद यह राशि बढ़ती चली गई।
वह धीरे-धीरे जाल में फंसता चला गया
आरोपित उससे पैसे निवेश कराते चले गए। आरोपित उससे कहते रहे कि उसके पैसे बढ़ रहे हैं, यदि बकाया राशि चाहिए तो और निवेश करो। वह अपनी राशि बचाने के लिए फंसता चला गया। कुल 33 लाख 75 हजार रुपये उससे निवेश करा लिए। इसके उसे ठगी का अहसास हुआ। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया है। जांच शुरू कर दी है।
जागरूक कर रही पुलिस
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के अनुसार पुलिस स्कूल-कालेजों में जाकर जागरूकता अभियान चला रही है। आमजन से अनुरोध किया जा रहा है कि किसी भी तरह के लालच या स्कीम के चक्कर में न पड़ें। अनजान की किसी बात पर विश्वास न करें। पूर्व में ऐसी कई वारदात हो चुकी हैं। पुलिस की टीम इनकी खोजबीन में लगी है। लोग अनजान लिंक को क्लिक न करें, वरना उनका खाता साफ हो सकता है।