Home » शादी का वादा कर लूटता रहा आबरू, युवती ने शादी का दबाव बनाया तो मुकर गया, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

शादी का वादा कर लूटता रहा आबरू, युवती ने शादी का दबाव बनाया तो मुकर गया, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर। शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की शिकायत के 48 घंटे के भीतर ही अकलतरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली युवती ने 12 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि परसाही निवासी दशरथ कुमार धीवर से पहचान हुई थी। दशरथ ने शादी का झांसा दिया और लगातार दैहिक शोषण करता रहा। जब दशरथ पर शादी का दबाव बनाया तो वह अपनी बात से मुकर गया। पीड़िता ने अकलतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू की। इसी बीच आरोपी के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दशरथ धीवर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी, उपनिरीक्षक बीएल कोसरिया, महिला प्रधान आरक्षक अनिता पाटले, रश्मि भदौरिया, आरक्षक शशीकांत कश्यप, राजेश कश्यप, शेषनारायण साहू, बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।