पंजाब। सीआईए मोहाली की टीम ने तीन पिस्टल और 10 कारतूस के साथ गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह उर्फ बुड्ढा और गैंगस्टर भुप्पी राणा के गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गैंगस्टर अंकित उर्फ अंकित राणा निवासी गांव सुल्तानपुर चंडीमंदिर, पंचकूला और हरप्रीत सिंह उर्फ मक्खन निवासी गांव सैफदीपुर, पटियाला (पंजाब) के रूप में हुई। आरोपियों को खरड़ अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। हरप्रीत मक्खन पर 10 और अंकित राणा पर पहले से पांच एफआईआर दर्ज हैं। दोनों हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती और आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल हैं।
आरोपियों को सीआईए पुलिस टीम ने शुक्रवार सुबह बलौंगी इलाके में नाकेबंदी के दौरान उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपी नाका तोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने दोनों का पीछा कर उन्हें दबोच लिया। गैंगस्टर अंकित राणा से पुलिस ने दो पिस्टल (.32 बोर), छह कारतूस और हरप्रीत सिंह उर्फ मक्खन से एक पिस्टल (.32 बोर) व चार कारतूस बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ बलौंगी थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दोनों आरोपी कुख्यात गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह बुड्ढा के लिए काम करते हैं। आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ मक्खन पटियाला का रहने वाला है इसलिए उसके खिलाफ ज्यादा मामले पटियाला थाने में ही दर्ज हैं। आरोपी पर पटियाला में डबल मर्डर केस, आर्म्स एक्ट, रंगदारी, हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। वहीं, गैंगस्टर अंकित राणा पर भी पंजाब व हरियाणा में पांच मामले दर्ज हैं।
आरोपी अंकित राणा पर वर्ष 2022 में ढकोली और जीरकपुर थाने में फिरौती व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि डेराबस्सी में छह दिसंबर को एक युवक के घर पर हुई फायरिंग में हरप्रीत समेत चार लोग शामिल थे। डेराबस्सी थाने में उसके खिलाफ हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। आरोपी से बरामद बाइक डेराबस्सी में हुई वारदात में इस्तेमाल की गई थी, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। यह बाइक डेराबस्सी केस में पहले से गिरफ्तार आरोपी राजविंदर सिंह उर्फ सन्नी की मां के नाम पर पंजीकृत है। वारदात को अंजाम देने के बाद हरप्रीत फरार चल रहा था।