Home » एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा टॉपर छात्रों का किया गया सम्मान
कोरबा

एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा टॉपर छात्रों का किया गया सम्मान

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जिले में वर्ष 2022-23 में शासकीय विद्यालयों से दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले 75 छात्र छात्राओं का सम्मान ऊर्जा क्लब आदर्श नगर में किया गया । इस अवसर पर छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ 5000 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की गयी । साथ ही शासकीय पूर्व माध्यमिक विध्यालय कुचेना को वाटर कूलर व पंखा वितरित किया गया ढ्ढ इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक संजय मिश्रा द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा उनके शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी। इस दौरान एस टी पाटिल महाप्रबंधक (संचालन), समस्त विभागाध्यक्ष , क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे, शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे ।