Home » ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही टीचर से एक्टिवा सवार लुटेरों ने छीना पर्स…पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा
छत्तीसगढ़

ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही टीचर से एक्टिवा सवार लुटेरों ने छीना पर्स…पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा

बिलासपुर। फिल्मी स्टाईल से राह चलती टीचर के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लूट की रकम बरामद कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार तेलीपारा निवासी अलका गुप्ता ने बताया कि 22 नवंबर को वह कश्यप कालोनी से ट्यूशन पढ़ाकर वापस अपने घर पैदल तेलीपारा जा रही थी। गली नंबर 3 के पास फिल्मी स्टाइल में एक्टिवा सवार तीन लोगों में से एक ने टीचर के कंधे में टंगे पर्स को झपटा मार दिया। प्रार्थिया टीचर के अनुसार उक्त पर्स में ओप्पो कंपनी का मोबाईल, चश्मा और 9 हजार रूपए रखे हुए थे। इधर मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त घटना को अटल आवास सरकंडा निवासी बिसु श्रीवास ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी विशाल और ओम उड़िया के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की रकम में से 2 हजार बरामद हुआ है। आरोपी ने एक हजार रूपए खर्च करना बताया। दो आरोपी विशाल और उड़िया की तलाश पुलिस कर रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उत्तम साहू, सउनि भानू पात्रे, सउनि विजय राठौर, आर गोकुल जांगड़े, नुरूल कादिर, प्रेम सूर्यवंशी, समर बहादुर सिंह, रंजीत खांडे, रत्नाकर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।