जांजगीर-चांपा। जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटमीसोनार निवासी प्रार्थी संजय कुमार यादव से 14 नवंबर 2023 को आरोपी सुनील दास शराब के नशे में अपने भाई शनिदास एवं साथी विद्यानंद पटैल, प्रकाश कुमार वस्त्रकार के साथ पहुंचकर विवाद किया था। इस दौरान 200 रूपए नहीं देने का आरोप लगाया। प्रार्थी संजय कुमार यादव को एकराय होकर मारपीट करने लगे। इसी दौरान शनिदास मानिकपुरी ने धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया।
मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अकलतरा थाना में धारा 307, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी शनिदास मानिकपुरी और सुनील दास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था। प्रकरण के आरोपी विद्यानंद पटेल व प्रकाश कुमार वस्त्रकार घटना दिनांक से फरार थे। मुखबीर से सूचना मिलते ही दोनों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक टीएस पट्टावी, सउनि अरूण सिंह, आर शशिकांत कश्यप, राजेश कश्यप, रामगोपाल बरेठ, बृजपाल बर्मन व अन्य स्टॉफ का सराहनीय सहयोग रहा।