Home » इन राज्यों में मिले कोविड-19 सब-वेरिएंट JN.1 के 20 मामले, स्वास्थ्य मंत्री ने ये कहा…
देश

इन राज्यों में मिले कोविड-19 सब-वेरिएंट JN.1 के 20 मामले, स्वास्थ्य मंत्री ने ये कहा…

नई दिल्ली। INSACOG के आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोविड-19 सब-वेरिएंट JN.1 के 20 मामले पाए गए हैं, जिनमें से 18 गोवा में और एक-एक केरल और महाराष्ट्र में पाए गए हैं।

केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को देश में कोविड​​-19 मामलों में वृद्धि और नए सब-वेरिएंट JN.1 का पता चलने के बीच निरंतर निगरानी बनाए रखने के लिए कहा है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है और राज्यों से उचित सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया की योजना बनाने के लिए उभरते कोविड-19 मामलों, लक्षणों और मामले की गंभीरता की निगरानी करने का अनुरोध किया।

उन्होंने राज्यों को केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और उभरती स्थिति से निपटने के लिए “संपूर्ण-सरकार” दृष्टिकोण की भावना से केंद्र और राज्यों के बीच सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को देश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की और कोरोनो वायरस के उभरते प्रकारों के प्रति सतर्क रहने पर जोर दिया।