Home » सिर कटी लाश मामले का पर्दाफाश, दो नाबालिग सहित तीन हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

सिर कटी लाश मामले का पर्दाफाश, दो नाबालिग सहित तीन हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुशीनगर। जनपद के कसया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव के निवासी मुमताज नामक युवक का शव रविवार को बाड़ी नदी में मिला था। पुलिस ने सिर कटी लाश मामले का पर्दाफाश कर दिया है। हत्यारों ने युवक का गला काटकर सिर और धड़ नदी में अलग-अलग फेंक दिया था। पुलिस ने इस हत्या में शामिल दो नाबालिग सहित तीनो लोगो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन पर जिले मे अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों पर नकेल कसने चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कसया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव के निवासी मुमताज की सिर काटकर की गई निर्मम हत्या का खुलासा किया है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और मोबाइल फोन की कॉलडिटेल के साथ ग्रामीणों से बातचीत के आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुंची। बुधवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कसया पुलिस मयफोर्स प्रेमनगर के मैनपुर कोट मंदिर जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर 22 वर्षीय मुमताज के हत्या करने वाले तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों मे इसहाक अली पुत्र मुर्तजा हुसैन निवासी कोल्हुआ थाना कसया के अलावा दो नाबालिग अपचारी शामिल है। अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त स्पेलेंडर बाइक भी बरामद किया है।

बता दे कि कोल्हुआ निवासी 22 वर्षीय मुमताज का गला काटकर हत्यारों ने सिर और धड़ बाड़ी नदी में फेक दिया था। रविवार की सुबह नदी से उसका सिर व धड़ अलग-अलग स्थान से पुलिस ने बरामद किया। इसके बाद घटना को चुनौती मानकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया। तमाम पहलुओं पर गौर करने के बाद पुलिस गांव के कुछ युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो गांव के ही कुछ युवकों के इस हत्याकांड में शामिल होने की आशंका हुई, जिसके बाद पुलिस को हत्यारों तक पहुंचने में देर न लगी।

हत्या करने का कारण

हत्या का खुलासे का दावा करने वाली पुलिस के मुताबिक अभियुक्त इसहाक व मृतक मुमताज की आपस में बनती नही थी। उन दोनो मे तकरार होती रहती थी। इसके वजह से मुमताज आये दिन इसहाक को गाली देता रहता था। पुलिस का कहना है कि इसहाक ने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया था, जिसपर रिल व विडियो बनाकर अपलोड करता था, जिसको लेकर मृतक मुमताज, पूरे गांव में इसहाक का मजाक उड़ाता था। इधर अभियुक्त इसहाक की मुमताज की बहन से बातचीत होती थी। इसकी भनक जब मुमताज को लगी तो वह अपनी बहन को मारा पीटा था, जिसके बाद मुमताज की बहन ने इसहाक से बातचीत करना बन्द कर दिया। इससे खार खाये इसहाक अपने नजदीकी मित्रो के साथ मिलकर मुमताज को रास्ते से हटाने का योजना बनाई। योजना के मुताबिक 16 दिसम्बर की शाम को इसहाक ने अपने साथियो के साथ मिलकर मुमताज की हत्या कर सिर को काटकर नदी में फेक दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके। पुलिस ने हत्यारे के खिलाफ दर्ज मुकदमे में धारा 302, 201 के बाद धारा 34 व 4/25 आर्म्स एक्ट जोड़कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।