मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गढ़ रोड स्थित होटल ब्रॉडवे इन के मालिक कमर अहमद काजमी को 100 करोड़ की जीएसटी चोरी के आरोप मेंSTF ने गिरफ्तार किया है। काजमी मारे जा चुके माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार हैं। होटल ब्रॉडवे इन के मालिक कमर अहमद काज़मी पर कुछ दिन पहले इनकम टैक्स की चोरी का लगा था। इस मामले जांच एसटीएफ और आयकर विभाग की टीम कर रही थी। हालांकि STF ने 100 करोड़ की जीएसटी का आरोप सही पाया है। अब एसटीएफ और आयकर विभाग उसके विदेशी संपर्कों की जांच कर रहे हैं।
एसपी रोहित सिंह साजवाण ने बताया एसटीएफ लखनऊ यूनिट टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंप दिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि काजमी पर फर्जी ईवे बिल बनाकर करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी का आरोप है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक वाहन, मोबाइल 3150 रुपए बरामद किए गए हैं।
एसटीएफ ने कमर अहमद को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया और अब उसके खिलाफ मेरठ के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है । इसके अलावा भी एसटीएफ कमर अहमद और उसके परिचित लोगों की कंपनियों का लेखा जोखा जुटने में लग गई है । माना जा रहा है कि इस मामले की जांच पड़ताल के बाद कई और बड़े खुलासे भी हो सकते हैं ।
एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक कमर और उसके साथियों के कुछ पैन कार्ड और दूसरे दस्तावेज के आधार पर जीएसटी नंबर ले लिया गया और फर्जी कंपनियां रजिस्टर्ड कराई ली गई । जिसके बाद इन कंपनियों ने कागजी कारोबार दिखाया गया । खास बात ये है कि एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तार किया गया व्यक्ति माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ अख़लाक़ का रिश्तेदार है ।