बिहार. मनोज वाजपेयी का नाम आज कौन नहीं जानता। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मनोज वाजपेयी बिहारियों के दिलों में राज करते हैं। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया शहर के पास गांव बेलवा में जन्मे मनोज वाजपेयी बचपन से ही अभिनेता बनने की ख्वाहिश रखते थे। मनोज वाजपेयी खास पेट केयर शॉप का उद्घाटन करने पटना पहुंचे हैं। इस बीच एक बातचीत के दौरान उन्होंने बिहार में फिल्म सिटी खुलने को लेकर तमाम बातें कही है। वहीं वेब सीरीज में बढ़ते हिंसा और गाली-गलौज को लेकर सवाल करने पर मनोज वाजपेयी ने किसी तरह का जवाब नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि बिहार में फिल्म सिटी बनाने के लिए मैं पिछले 20 सालों से लगातार ज्ञापन दे रहा हूं। अब इसे बनाना सरकार के हाथ में है, हमारा काम तो बस ज्ञापन देना और निवेदन करना है जो मैं कई वर्षों से लगातार करता आ रहा हूं। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर खास पटना में फिल्म सिटी बनाने को लेकर भी बात की है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा खुलने के साथ ही जो सबसे जरूरी है कला एवं संस्कृति, पर भी काम होना चाहिए। ऐसा होने से बिहार के बच्चों को भी आसानी से अपने कला को प्रस्तुत करने व निखारने का मौका मिल सकेगा।
कहा- जानवरों का सम्मान होना चाहिए
मनोज वाजपेयी ने जानवरों से बहुत स्नेह होने की बात कही। उन्होंने कहा कि जानवरों का सम्मान होना चाहिए। हमारे समाज में मनुष्य जाति द्वारा जानवरों के साथ जिस तरीके का व्यवहार होता है, उसको रोकने के लिए कानून भी बनना चाहिए। दुनिया में 50 सालों के भीतर 60 प्रतिशत जानवर कम हो गए हैं और अगर इस पृथ्वी पर सिर्फ मनुष्य ही रहेंगे तो संसार का कल्याण कभी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बिहार में लोगों को पेट्स और पेट्स केयर के प्रति बढ़ते झुकाव देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।