Home » आत्‍मसमर्पण करने वाले नक्सली का अपहरण कर उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ बीजापुर

आत्‍मसमर्पण करने वाले नक्सली का अपहरण कर उतारा मौत के घाट

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है. यहां आत्मसमर्पित नक्सली छोटू कुरसम का बीती रात आरोपियों ने अपहरण किया और उसे मौत के घाट उतार दिया है. हत्या के बाद शव को गोरना मार्ग पर फेंका दिया है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस हत्या के वारदात को मृतक के चाचा और उसके साथियों ने मिलकर अंजाम दिया है. मामले में पुलिस आरोपियों के नक्सली संगठन से कनेक्शन का पता लगाने में जुटी है. यह मामला बीजापुर थाना क्षेत्र का है.

मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम 07:30 बजे जिला बीजापुर मनकेली गांव के निवासी छोटू कुरसम का परिचित सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था, जिसे अस्पताल ले जाने एम्बुलेंस गाड़ी लेकर गांव की ओर जा रहा था. तभी गोरना गांव के समीप छोटू कुरसम के चाचा राजू कुरसम और 4 उनके अज्ञात साथियों ने एम्बुलेंस को रोककर छोटू कुरसम को अपने साथ ले गए. छोटू कुरसम को चाचा राजू कुरसम और उसके साथियों ने रात में गला रेतकर हत्या कर शव को गोरना गांव के समीप रोड पर फेंक दिया.

मामले की सूचना मिलते ही बीजापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लिया है. बता दें कि मृतक छोटू कुरसम पूर्व में नक्सल संगठन में सक्रिय रहा था और कुछ महीने पहले ही आत्मसमर्पण किया था. प्रकरण में थाना बीजापुर में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. संदिग्ध आरोपी चाचा राजू कुरसम और उनके साथियों की तलाश में पुलिस जुट गई है. नक्सल संगठन से आरोपी के ताल्लुक के बारे में भी जांच पड़ताल की जा रही है.