Home » एक ऐसा क्रिमिनल जिसने 14 साल तक पुलिस को छकाया, अब चना बेचते हुए रायपुर में पकड़ाया
गुजरात देश

एक ऐसा क्रिमिनल जिसने 14 साल तक पुलिस को छकाया, अब चना बेचते हुए रायपुर में पकड़ाया

सूरत। एक ऐसा क्रिमिनल जिसने पुलिस को 14 साल तक छकाया। डबल मर्डर का यह आरोपी 2009 से फरार से फरार चल रहा था। 14 साल में आरोपी का हुलिया भी पूरी तरह बदल चुका है, ऐसे में उसकी पहचान करना पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया था। सूरत पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है। वह लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था। जिस वक्त पुलिस ने उसे पकड़ा, वह चने बेच रहा था।

पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने ‘ऑपरेशन फरार’ के तहत एक हत्यारे को 14 साल के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस ऑपरेशन के अंतर्गत पुलिस ने रायपुर से भागे हुए इनामी आरोपियों की लिस्ट तैयार की थी जिसमें 16 अपराधियों के नाम थे। दरअसल, साल 2009 में उसने दो लोगों की हत्या की गई थी, जिसके बाद से आरोपी फरार था और लगातार अपनी लोकेशन को बदल रहा था, जिससे पुलिस उस तक ना पहुंच पाए।

2009 में सूरत ग्राम्य (रूरल) पुलिस के कडोदरा जीआईडीसी थाना क्षेत्र में फायरिंग के साथ ही दो लोगों की हत्या हुई थी, जिसमें से एक आरोपी महेंद्र प्रताप सिंह फरार हो गया था। पुलिस ने पिछले 14 सालों में आरोपी को कई बार उसके गांव जाकर ढूंढ़ने का प्रयास किया था, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। इसके बावजूद, सूरत पुलिस ने तकनीकी उपायों का सहारा लेकर आरोपी को ट्रैक करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी महेंद्र चित्रकूट से भाग गया था।

पुलिस को पता लगा कि महेंद्र रायपुर में अपनी पहचान बदलकर चने बेचने का काम कर रहा है। जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो 14 साल में आरोपी का हुलिया पूरी तरह बदल चुका था। इसलिए उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था। हालांकि, महेंद्र को पहचानने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा लिया गया था। आरोपी के अकाउंट के फोटो को लेकर पुराने फोटोग्राफ से मैच करवाए गए। आखिरकार, महेंद्र को रायपुर में अटल एक्सप्रेस वे पर चने बेचते हुए पकड़ा गया।

पुलिस का बड़ा अभियान

सूरत पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने ‘ऑपरेशन फरार’ के तहत इनामी आरोपियों की लिस्ट तैयार कराई थी और पुलिस लगातार इन अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है। इस ऑपरेशन में दस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान मुजरिम को गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने कहा रायपुर पहुंचने के बाद टीम को आरोपी को पकड़ने के लिए प्लानिंग करनी पड़ी थी। पुलिस को वेशभूषा तक को बदलना पड़ा था। वहां मौजुद स्थानीय लोगों की तरह कपड़े भी पहनने पड़े। पुलिस ने बड़े योजना और कुशलता के साथ ‘ऑपरेशन फरार’ को सफलता प्राप्त हुई है, जिससे रायपुर से भागे हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।