Home » शिक्षिका के सूने मकान का ताला तोड़कर जेवर व नगदी सहित लाखों की चोरी, मामला दर्ज
छत्तीसगढ़

शिक्षिका के सूने मकान का ताला तोड़कर जेवर व नगदी सहित लाखों की चोरी, मामला दर्ज

बिलासपुर। शिक्षिका के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर जेवर व नगदी सहित लाखों की चोरी को अंजाम दिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धी विहार खमतराई का है, जहां पेशे से शिक्षिका सुधा शास्त्री 22 दिसंबर को अपने घर का ताला लगाकर अपने गृहग्राम नगोई गई हुई थी। जहां से वह सोमवार की सुबह वापस लौटी तो देखा कि मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो कमरे के अंदर आलमारी के लॉकर को तोड़कर अंदर रखे 6 जोड़ी कान का झुमका, 2 सोने की अंगूठी, 8 जोड़ी चांदी की पायल, नगद 35 हजार, सोने का रूद्राक्ष वाली माला, बैंक लॉकर की चाबी, पासबुक, एसबीआई का बांड पेपर को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है। जेवर व नगदी सहित दो लाख की चोरी हुई है। सरकंडा पुलिस ने प्रार्थिया की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।