रोहतक। कोहरे के कारण कंसाला गांव के निकट रोडवेज व निजी यूनिवर्सिटी की बस की भिड़ंत में 14 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती कराया गया है। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद आईएमटी थाने को इसकी सूचना दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है।
रोहतक में सोनीपत रोड पर थाना आईएमटी क्षेत्र के गांव कंसाला के पास सोमवार की सुबह कोहरे के चलते सोनीपत की निजी यूनिवर्सिटी व रोडवेज बस की भिंड़त हो गई। बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते दृश्यता कम होने के कारण बसों की भिड़ंत हुई। दोनों बसों की टक्कर में अशोक 43 , दिलबाग 60, प्रदीप 34, बबीता 41, विकास 20, प्रियांशु 19, हिमांशु 14, देव सिंह 66, अन्नु 28, सोनम 27, मुस्कान 20, नसीब 27, संतोष 34 व प्रताप 50 घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी आईएमटी सुशील कुमार ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है।