Home » भिलाई के अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग की कोराना से मौत, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 31 पर पहुंची
छत्तीसगढ़

भिलाई के अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग की कोराना से मौत, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 31 पर पहुंची

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दुर्ग जिले के भिलाई कैंप में रहने वाले एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई है। वह किडनी सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित था। उसे उपचार के लिए सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इसी के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 12 नए मरीजों की पहचान हुई है। कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 6 मरीज दुर्ग जिले से मिले हैं।

इन जिले में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज

राजनांदगांव से एक, रायपुर से एक, रायगढ़ से दो, जांजगीर-चांपा से एक और बस्तर से एक मरीज की पहचान हुई है। दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज 11 तथा रायपुर में सात हैं। प्रदेश में 4255 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 12 मरीजों की पहचान हुई। प्रदेश की कोरोना पाजिटिव दर 0.28 प्रतिशत पहुंच गया है, जो बुधवार को 0.15 था।