Home » अयोध्या में राममंदिर के बाद इस मुस्लिम देश में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री
दुनिया

अयोध्या में राममंदिर के बाद इस मुस्लिम देश में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

Abu Dhabi . अयोध्या में रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समय नजदीक आ गया है।करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के अभिषेक में शामिल होंगे। इसके बाद PMमोदी यूएई के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

अबू धाबी में बनने वाले हिंदू मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (28 दिसंबर) को अबू धाबी में BAPSहिंदू मंदिर का उद्घाटन करने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। हिंदू मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 14 फरवरी, 2024 को संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा।

मंदिर का एक प्रतिनिधिमंडल PMमोदी को निमंत्रण देने राजधानी दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। PMमोदी को मंदिर में आमंत्रित किए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

फोटो शेयर करते हुए दी जानकारी

BAPS-दिव्य दर्शन ने PMमोदी को निमंत्रण की जानकारी साझा करते हुए लिखा- ”गुरुवर्य महंत स्वामीजी की ओर से पूज्य ईश्वरचरण स्वामीजी और पूज्य ब्रह्मविहारी स्वामीजी ने 14 फरवरी को स्थापित होने वाले हिंदू मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया है।”

उद्घाटन समारोह में उनकी गौरवपूर्ण उपस्थिति के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आमंत्रित किया। मोदी जी ने इस निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर लिया।” प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी को शॉल और माला पहनाकर मंदिर का उद्घाटन करने का निमंत्रण सौंपा, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकार कर लिया।

बैठक एक घंटे तक चली

BAPSस्वामीनारायण संस्था संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में एक हिंदू मंदिर का निर्माण कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अबू धाबी के हिंदू मंदिर के प्रतिनिधिमंडल ने PMमोदी से करीब एक घंटे तक अनौपचारिक मुलाकात की।

PMमोदी ने 2018में किया था इसका शिलान्यास

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2018 में अपने यूएई दौरे के दौरान ‘BAPSस्वामीनारायण मंदिर’ की नींव रखी थी और अब यह मंदिर बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन भी PMमोदी ही करेंगे।