रायपुर। राजधानी में एक दंपती और 14 वर्षीय बेटी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। एक साथ 3 लोगों का शव मिलने से क्षेत्र सनसनी फ़ैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रायपुर के बीएसपी कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फ्लैट नंबर 5 से बदबू आने लगी। इस फ्लैट में सेन परिवार निवास करता था। पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। कमरा बाहर से बंद था। गुरुवार की देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़ा गया। जब पुलिस अंदर गई तो हैरान रह गई। फ्लैट के अंदर तीन लोगों का शव नायलॉन की रस्सी से पंखे पर लटका हुआ था। मृतकों का नाम लखन लाल सेन, पत्नी रानू सेन और 14 साल की बेटी पायल सेन है। लखनलाल सेन एक स्टील के व्यापारी के यहां वाहन चालक के तौर पर काम करता था। पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मानकर मामले में जांच कर रही है। मामला 2-3 दिनों पुराना बताया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम ने शुक्रवार की सुबह मौके पर जांच की और सबूत भी जुटाए. पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिले हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि तीनों ने दो-तीन दिन पहले फांसी लगा ली थी। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की सही जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही मिल सकेगी. पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।