रायगढ़। रविवार की शाम रायगढ़ के कला एवं विज्ञान महाविद्यालन यानी डिग्री कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कॉलेज स्टाफ की नज़र गेट पर पड़ी जहां साढ़े चार फीट लंबा एक नाग फन फैलाए बैठा नज़र आया। जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना कॉलेज की प्रिंसिपल को दी गई। सूचना पाकर प्रिंसिपल एनिमल रेस्क्यू टीम रायगढ़ के सदस्य जय नाराणाय खर्रा को इसकी जानकारी देते हुए कॉलेज पहुंची। इधर रेस्क्यूवर जय नारायण मौके पर पहुंचे और सफलतापूर्वक सांप का रेस्क्यू किया। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।
रेस्क्यूअर जय नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज से रेस्क्यू किया गया नांग सांप है, जिसकी लंबाई-लगभग 4.5 फीट, है। यह सर्प अत्यधिक विषैला होता है क्योंकि इसमें न्यूरोटॉक्सीन वेनम होता है, जिसके काटने के बाद ईलाज के अभाव में मौत हो जाती है।
सांप को देखकर वहां मौजूद सभी स्टाफ डरे हुए थे, क्योंकि सांप जहरीला भी था और सोमवार से कॉलेज में स्टूडेंट्स भी मौजूद रहते, जो किसी के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकता था। ऐसे में कॉलेज प्रिंसीपल श्रीमती बैस और अन्य स्टाफ ने रेस्क्यूअर जय नारायण और उनकी टीम को उनकी तत्परता और मदद करने के लिए धन्यवाद दिया।
अमूमन सांप को अपने आसपास देखते ही लोग घबरा जाते हैं। कुछ उन्हें भगाने का प्रयास करते हैं तो कुछ उन्हें मारने का जो इंसान और जानवर दोनों के लिए ही उपयुक्त तरीका नहीं है। लिहाजा एनिमल रेस्क्यू टीम जानकारी मिलते ही सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर सांपों और इंसानों दोनों के लिए निःस्वर्थ सेवा करती है। रायगढ़ में भी रेस्क्यू टीम की सक्रियता देख लोग तत्काल इसकी सूचना टीम के सदस्यों को देने लगे हैं।