Home » आर्थिक तंगी के कारण एक ही परिवार के पांच लोगों ने की आत्महत्या
देश

आर्थिक तंगी के कारण एक ही परिवार के पांच लोगों ने की आत्महत्या

जालंधर. जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली है. कारण परिवार पर चढ़ा कर्ज बताया जा रहा है. मरने वालों में एक पुरुष, 3 महिलाएं और एक तीन साल की बच्ची है.

आजतक से जुड़ीं कमलजीत संधू की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना जालंधर के आदमपुर इलाके के ड्रोली खुर्द गांव की है. मृतकों में मनमोहन सिंह पुत्र आत्मा सिंह (55), उनकी पत्नी सरबजीत कौर, उनकी 2 बेटियां ज्योति (32) और गोपी (31), ज्योति की बेटी शामिल हैं. मृतक मनमोहन सिंह के दामाद सरबजीत सिंह ने बताया कि वो रविवार, 31 दिसंबर को कई घंटे तक मनमोहन और परिवार के अन्य लोगों को फोन करते रहे, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. जिसके बाद वो खुद ड्रोली खुर्द आए और घर का दरवाजा खोलकर देखा, तब पता लगा सभी ने आत्महत्या कर ली.

जालंधर पुलिस ने क्या बताया?घटना की सूचना मिलने पर रात करीब साढ़े आठ बजे स्थानीय थानाध्यक्ष मंजीत सिंह और डीएसपी आदमपुर विजय कुंवर सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं. पुलिस को मौके से एक पत्र भी मिला है. जिसमें काफी कुछ लिखा है. बताया जाता है कि मनमोहन ने आर्थिक तंगी के चलते कर्ज लिया था और उनके परिवार वालों को इसके बारे में पता चल गया था. इसके बाद से ही घर में विवाद हो रहा था. कथित तौर पर परिवार ने घरेलू विवाद और कर्ज से तंग आकर ऐसा कदम उठा लिया.

पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए जालंधर सिविल अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी मृतकों के होठों और गलों पर चोट के निशान हैं.