Home » मां मड़वारानी मंदिर पहाड़ ऊपर में दर्शनार्थियों की लगी भीड़
छत्तीसगढ़

मां मड़वारानी मंदिर पहाड़ ऊपर में दर्शनार्थियों की लगी भीड़

बरपाली। नव वर्ष के प्रथम दिवस अपनी मनोकामना लेकर पहाड़ ऊपर मां मड़वारानी मुख्य मंदिरों में दर्शनार्थियों की सुबह से ही भीड़ लगी हुई है। जिले भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालु लंबी लाइन में लगकर माता का दर्शन कर रहे हैं, वहीं मां मड़वारानी सेवा समिति झीका महोरा मुख्य मंदिर कलमी पेड़ द्वारा श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया जा रहा है। पूरा मड़वारानी पहाड़ मड़वारानी की जयकारे से गूंज रहा है। लोग कोरबा-चांपा नीचे मन्दिर से पांच किलोमीटर पहाड़ की चढाई कर मां मड़वारानी मुख्य स्थान पर पहुंचकर दर्शन कर रहे हैं।