Home » बदमाशों ने एटीएम काटकर उड़ाए 29 लाख, पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी पर मारा काला स्प्रे
देश राजस्थान

बदमाशों ने एटीएम काटकर उड़ाए 29 लाख, पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी पर मारा काला स्प्रे

जयपुर। राजस्थान में चोरों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। सीकर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में दो अज्ञात चोरों ने भारतीय स्टेट बैंक के एक एटीएम को गैस कटर से काट दिया और 29 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। कोतवाली एसएचओ विक्रांत शर्मा ने बताया कि शनिवार रात को दो अज्ञात चोरों ने बजाज रोड पर लगे एटीएम को काट लिया।

बैंक की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। चोरों ने एटीएम के तार कनेक्शन भी काट दिए थे और एटीएम के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे छिड़क दिया था। थानेदार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। शर्मा ने कहा कि रविवार को बैंक की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

तलाश में जुटी पुलिस

शर्मा ने बताया कि चोरों ने एटीएम के तार कनेक्शन भी काट दिए थे और एटीएम के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे छिड़क दिया था। थानेदार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।