Home » बेसमेंट में चल रही थी खुदाई, अचानक भरभरा कर गिरी इमारत
उत्तर प्रदेश

बेसमेंट में चल रही थी खुदाई, अचानक भरभरा कर गिरी इमारत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आर्यनगर में अनिल द्विवेदी के मकान में बेसमेंट खुदाई का काम चल रहा था। सुबह अचानक बिल्डिंग आगे की तरफ लचक गई। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने स्केल से बिल्डिंग नाप कर देखा तो शिकायत सही पाई। इसके बाद आनन-फानन में परिसर और उसके आसपास के इलाके को खाली करवाया गया। फिलहाल इस घटना के बाद अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।