Home » दीपिका पादुकोण फैमिली प्लानिंग को लेकर कहीं ये बातें….
मनोरंजन

दीपिका पादुकोण फैमिली प्लानिंग को लेकर कहीं ये बातें….

MUMBAI. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाते हैं। दोनों ने पहले तो कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और फिर साल 2018 में इटली में शादी की थी। अब शादी के 6 साल बाद दीपिका ने फैमिली प्लानिंग को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ये भी बताया है कि उन्हें और रणवीर को बच्चे पसंद हैं और वो उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब अपना परिवार शुरू करेंगे।

दीपिका पादुकोण ने वोग सिंगापुर को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जब मैं उन लोगों से मिलती हूं, जिनके साथ में बड़ी हुई हूं (मेरी चाची, चाचा, फैमिली फ्रेंड्स) वो हमेशा कहते हैं कि कैसे मैं थोड़ा भी नहीं बदली हूं। ये हमारी परवरिश के बारे में बहुत कुछ कहता है।’

घर में कोई सिलेब्रिटी जैसा नहीं करता है बिहेव

37 साल की दीपिका ने इंडस्ट्री के बारे में कहा कि यहां पर फेम और पैसों से प्रभावित होना आसान है, लेकिन उनके घर में कोई भी उनके साथ सिलेब्रिटी जैसा बिहेव नहीं करता है। वो कहती हैं, ‘मैं सबसे पहले एक बेटी और बहन हूं। मैं नहीं चाहती कि ये बदले। मेरा परिवार मुझे जमीन से जोड़े रखता है।’

बच्चों में ये गुण चाहती हैं दीपिका
दीपिका ने ये भी बताया कि वो और रणवीर अपने बच्चों की भी ऐसी ही परवरिश करना चाहते हैं कि वो जमीन से जुड़े रहें।

परिवार शुरू करने का है इंतजार
मां बनने के सवाल पर दीपिका पादुकोण ने कहा, ‘बिल्कुल! रणवीर और मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं। हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब हम अपना परिवार शुरू करेंगे।’

बनारसी साड़ी में दीपिका पदुकोण लगीं बेहद खूबसूरत, एक्ट्रेस के दिलकश अंदाज पर लुट गए फैंस

6 साल पहले हुई थी शादी
दीपिका और रणवीर ने 6 साल पहले इटली के लेक कोमो में सात फेरे लिए थे। 14 नवंबर 2018 को दोनों ने पहले कोंकणी और फिर सिंधी रीति-रिवाज से ब्याह रचाया था।

रणवीर-दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका को साइंस-फिक्शन मूवी ‘कल्की 2898 एडी’ में प्रभास के साथ देखा जाएगा। इसमें कमल हासन और अमिताभ बच्चन भी हैं। इसके अलावा वो डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन संग इश्क लड़ाएंगी। ये मूवी 25 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी। वो रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में भी हैं, जिसमें रणवीर सिंह भी हैं।

Search

Archives