Home » यार्ड में खड़ी ट्रेनों के कोचों से 10 बैट्री की चोरी, कबाड़ी सहित तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

यार्ड में खड़ी ट्रेनों के कोचों से 10 बैट्री की चोरी, कबाड़ी सहित तीन गिरफ्तार

बरेली । सिटी रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी ट्रेनों के कोचों से चोरों ने 10 बैट्रियों की चोरी कर ली है। आरपीएफ ने मामला दर्ज करने के बाद बुधवार को बाकरगंज रोड स्थित वाल्मीकि नगर में एक कबाड़ी के दुकान से बैट्री बरामद कर ली। कबाड़ी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के कई कोच बरेली सिटी स्टेशन के यार्ड में खड़े हैं। यह कोच चोरों के निशाने पर आ गए। चोरों ने कोचों से बैट्री खोलनी शुरू कर दीं। मंगलवार को कोचों से बैट्री चोरी के संबंध में रेलवे कर्मचारियों को पता लगा। मामले में आरपीएफ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

आरपीएफ ने बुधवार को बंसी नगला के आकाश मौर्य, दिनेश मौर्य और बाकरगंज के कबाड़ी फुरकान को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों ने रेल संपत्तियों को चोरी कर बेचने की बात स्वीकार की है।

Search

Archives