Home » प्रयागराज से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत; शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश

प्रयागराज से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत; शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

टेढ़ीमोड़। कोखराज के बिदनपुर स्टेशन के समीप प्रयागराज से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के आगे युवक कूद गया। बताया जा रहा है कि बिदनपुर स्टेशन के समीप एक व्यक्ति की वंदे भारत ट्रेन का आगे कूदने की सूचना मिलने पर कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले का पता लगाया।

आरपीएफ भरवारी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र पासवान ने बताया की बिदनपुर स्टेशन के समीप एक व्यक्ति की वंदे भारत ट्रेन का आगे कूदने से हुई मौत की सूचना मिलने पर कोखराज पुलिस ने उसे कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के शिनाख्त की कोशिश की गई लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। घटना शाम करीब आठ बजे की है।

Search

Archives