Home » फर्जी वेबसाइट बनाकर बेरोजगारों को नौकरी का दिया झांसा, 100 युवकों से लूटे 1.6 करोड़
देश भोपाल मध्यप्रदेश

फर्जी वेबसाइट बनाकर बेरोजगारों को नौकरी का दिया झांसा, 100 युवकों से लूटे 1.6 करोड़

भोपाल। फर्जी वेबसाइट बनाकर बेरोजगार युवक युवतियों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने राजफाश कर दिया है। डीसीपी श्रुतकीर्ती सोमवंशी ने तीन महीने पहले इस मामले में मिले एक सुराग के बाद जांच शुरू करवाई थी।

एसीपी सुजीत तिवारी की टीम पिछले तीन माह में अलग-अलग राज्यों में जाकर आरोपितों की जानकारी जुटा रही थी। जांच में यह बात सामने आई कि आरोपित द्वारा नौकरी डॉट कॉम से मिलती-जुलती एक वेबसाइट बनाकर इस पर बायोडाटा लिया एवं रजिस्ट्रेशन चार्ज वसूल किया जा रहा था। वेबसाइट संचालित करने के लिए आरोपित लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे।

पुलिस ने इस मामले में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके वाराणसी उत्तर प्रदेश निवासी ऋषभ दुबे को गिरफ्तार किया है। उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है। आरोपित मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्यों में अभी तक 100 से ज्यादा युवक-युवतियों को अपना शिकार बनाकर 1.6 करोड़ की ठगी कर चुका है।

एसीपी सुजीत तिवारी ने बताया कि आरोपित अभी तक कई बार अपनी वेबसाइट का नाम बदल चुका है। जैसे ही कोई युवक युवती उसकी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए आता है। वह रजिस्ट्रेशन कराने की बात करता है, इस प्रकार मोबाइल नंबर एवं ईमेल आइडी मिलने के बाद रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर रकम जमा करवाई जाती है। लगातार फर्जी नौकरी के बारे में सूचनाएं भेजकर बेरोजगारों को आकर्षित किया जाता है। इंटरव्यू एवं बाकी प्रोसेस के लिए अलग-अलग किस्तों में राशि जमा करवाई जाती है और बाद में नंबर ब्लॉक कर दिया जाता था।

महंगी कार और लैपटॉप बरामद

साइबर क्राइम सेल के सब इंस्पेक्टर प्रमोद शर्मा ने नोएडा में छापा मारकर ऋषभ दुबे को महंगी कार एवं लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित ने लोगों को झांसे में लेकर ठगी की राशि से लक्जरी कार, लैपटाप दो मोबाइल सहित भारी भरकम बैंक बैलेंस तैयार कर लिया था। पुलिस ने सभी सामान जब्त कर लिया हैं। आरोपित को भोपाल लाकर पूछताछ की जा रही है।