Home » लाखों की चोरी का हुआ खुलासा… 4 लाख से अधिक रकम बरामद, मां-बेटे हुए गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

लाखों की चोरी का हुआ खुलासा… 4 लाख से अधिक रकम बरामद, मां-बेटे हुए गिरफ्तार

बिलासपुर। हिन्दुजा ट्रेडर्स के संचालक के घर हुई लाखों की चोरी के मामले में सिविल लाइन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी सहित पैसा छुपाने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चार लाख रूपए और एक मोबाईल जब्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार विगत 21 अक्टूबर को व्यापार विहार स्थित हिन्दुजा ट्रेडर्स के दुकान संचालक के घर में 7 लाख रूपए और एक नग मोबाईल की चोरी हुई थी। जिसकी जांच सिविल लाइन पुलिस कर रही थी। इस दौरान सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि मिनीमाता नगर तालापारा निवासी आकाश डहरिया जोकि कुली कबाड़ी का कार्य करता है, जो अपने पारिवारिक कार्य में लगातार अधिक रूपए खर्च कर रहा था। जिससे पुलिस को उस पर संदेह हुआ और उन्होंने युवक को पकड़कर पूछताछ शुरू की, जिसमें पता चला कि आरोपी लोहे का पाईप चोरी करने के लिए पड़ोसी के घर घुस गया था। वहां किसी के होने की आहट होने पर दीवार के सहारे सुरेश हिंदुजा के घर में प्रवेश किया। घर के उपर एक कमरे में ताला लगा हुआ था। जिसे आरी से काटकर कमरे में प्रवेश किया। दो कमरों को चेक करने पर कुछ नहीं मिला। अंदर बेडरूम में पलंग का गद्दा उठाकर देखा तो एक बैग में 90 हजार रूपए और दूसरे कमरे में लगभग 6,10000 कुल मिलाकर 7 लाख नगद और एक मोबाईल फोन मिला। यहां से लाखों रूपए लेकर फरार हो गया। आरोपी ने रकम अपनी मां शांति डहरिया को दे दिया। शांति ने मिनीमाता नगर में एक जमीन खरीदने का सौदा कर उक्त रकम से एडवांस दे दिया।

पुलिस ने जब आरोपी के घर दबिश दी तो केवल चार लाख तीन हजार रूपए और एक मोबाईल मिला। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य उपनिरीक्षक भावेश शेण्डे, प्रधान आरक्षक हरवेन्द्र खुंटे, आरक्षक अविनाश कश्यप, सोनू पाल, पुनीराम खांडे, नितेश खरे, एसीसीयु प्रभारी कृष्णा साहू, प्रधान आरक्षक देवमूलन पुहूप, बलबीर सिंह, आरक्षक तरूण केशरवानी एवं निखिल राव जादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Search

Archives