Home » ट्रेन में मिला लावारिश बैग: यात्रियों के बीच मचा हड़कंप, पुलिस ने तलाशी ली तो उड़े होश
छत्तीसगढ़

ट्रेन में मिला लावारिश बैग: यात्रियों के बीच मचा हड़कंप, पुलिस ने तलाशी ली तो उड़े होश

राजनंदगांव। तस्करों के लिए ट्रेन एक सुरक्षित साधन बनते जा रहा है। तस्करों द्वारा ट्रेनों में गांजा, शराब सहित अन्य नशीले सामानों की तस्करी की जा रही है। डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने 8 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने गांजे को कब्जे में लेकर अपराध दर्ज कर अज्ञात तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जीआरपी और आरपीएफ की टीम विशाखापट्टनम -निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन की जांच कर रही थी। इस दौरान कोच नंबर 1 की जांच के दौरान दो लावारिस बैग मिले। बैग को खोलकर देखने पर उसके अंदर 8 पैकेट में 8 किलो गांजा मिला। टीम द्वारा कोच में बैठे यात्रियों से बैग के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन कोई भी यात्री बैग के संबंध में कुछ नहीं बता पाए। टीम द्वारा गांजा को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले भी डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में ट्रेन से गांजा तस्करी का मामला सामने आ चुका है।