Home » क्रिकेट खेल रहे युवक को आया हार्ट अटैक, मौत
उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर

क्रिकेट खेल रहे युवक को आया हार्ट अटैक, मौत

नोएडा. आज के दौर में युवाओं में हार्ट अटैक की बीमारी पहले से कई गुना अधिक बढ़ गई है। हाल ही में नोएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां क्रिकेट खेलते एक 34 साल के युवक को अचानक हार्टअटैक आया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

नोएडा में 34 साल का क्रिकेटर जैसे ही उसके साथी ने चौका मारा तो वह उसे बधाई देने जा रहा था और पीच के बीच में ही उसे हार्ट अटैक आ गया। साथी बैटर और फील्डिंग टीम के खिलाड़ी उसे CPR देते रहे, लेकिन खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। 34 साल का मृतक विकास नेगी इंजीनियर था, जो नोएडा में कॉर्पोरेट लीग के मैच खेल रहा था।

विकास को जमीन पर गिरते देख दोनों टीमों के खिलाड़ी पिच पर दौड़ गए। कुछ खिलाड़ियों ने विकास की जान बचाने के लिए उन्हें CPR दिया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी था, हॉस्पिटल पहुंचते ही विकास को मृत घोषित कर दिया गया। यह मुकाबला यूट्यूब पर लाइव ब्रॉडकास्ट हो रहा था। जिसका अब एक फूटेज तेजी से वायरल हो रहा है।

Search

Archives