Home » महिला डकैत रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार, घर में काम करने वाली बाई ने साथियों के साथ दिया था घटना को अंजाम
छत्तीसगढ़ रायगढ़

महिला डकैत रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार, घर में काम करने वाली बाई ने साथियों के साथ दिया था घटना को अंजाम

रायगढ़ । डकैती की घटना को अंजाम देने वाले सभी तीन आरोपियों को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। महिला डकैती भागने की फिराक में थे।

दअसल घर में काम करने वाली बाई ने फिल्मी अंदाज में अपने साथियों के साथ महिला को बंधक बनाकर नकदी समेत लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। घटना के कुछ घंटे बाद ही चक्रधर नगर पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने आरोपियों को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के पहाड़ मंदिर के पास स्थित सुर्या विहार कालोनी में उसी घर में काम करने वाली महिला अपने अन्य साथियों के साथ चेहरा ढककर मकान में दाखिल हुई और फिर मकान मालकिन को बंधक बनाते हुए घर के आलमारी में रखे कैश के अलावा करीब पांच लाख रूपये की ज्वैलरी लेकर फरार हो गई।

क्रेशर का काम करने वाले दिनेश कुमार पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और रायगढ़ के सुर्या विहार कालोनी में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। दिनेश के दो बेटे हैं और दोनों बैंगलोर में रहकर पढाई कर रहे हैं। दिनेश कुमार की पत्नी शालिनी अग्रवाल घर में अकेली थी इसी दौरान आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही इस घटना को अंजाम देने वाली महिला दिनेश कुमार के घर में काम में लगी थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और तत्काल घेराबंदी करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं साइबर सेल की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।