गुरुग्राम। गुरुग्राम में एक बार फिर रील बनाने के चक्कर में कुछ युवकों ने यातायात नियमों का उलंघन किया। मंगलवार की रात चलती कार का सनरूफ खोलकर शराब के ग्लास लहराते, हुड्दंगबाजी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर वायरल यह वीडियो सोहना एलिवेटेड रोड का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सामने आने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वीडियो की लोकेशन के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी तीन महीनों में चार वीडियो इसी तरह के सोशल मीडिया में वायरल हो चुके हैं।
कार सवारों ने बनाया वीडियो
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक ब्रेजा की सनरूफ खोलकर दो युवक खड़े हैं। उनके हाथ में शराब के ग्लास हैं। इसके साथ ही उसी कार की खिड़की के बाहर भी दो युवक शराब के ग्लास लहरा रहे हैं। ब्रेजा कार के आगे चल रही आई-20 कार सवार एक युवक अपने मोबाइल से इनका वीडियो बना रहा है।
ब्रेजा कार सवार युवक शोर मचाते हैं और कुछ देर बाद एक युवक चलती कार में शराब पीता दिखाई दे रहा है। इनके पीछे चल रही एक दूसरी आई 20 कार में सवार युवक भी कार की खिड़की से बाहर निकला हुआ वीडियो में दिख रहा है।