Home » फ्री में बड़ा ऑपरेशन! एससीबी में हैप्लो बोन मैरो ट्रांसप्लांट, ब्लड कैंसर पीड़ित को मिली नई जिदंगी
देश

फ्री में बड़ा ऑपरेशन! एससीबी में हैप्लो बोन मैरो ट्रांसप्लांट, ब्लड कैंसर पीड़ित को मिली नई जिदंगी

भुवनेश्वर। ओडिशा स्वास्थ्य विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है क्योंकि ओडिशा में पहले बार कटक के एससीबी अस्पताल में एक दुर्लभ हैप्लो बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया गया है। यह दुर्लभ प्रत्यारोपण एससीबी मेडिकल कॉलेज में ब्लड कैंसर विभाग में किया गया है। नतीजतन, एससीबी ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की है।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि इतना बड़ा ऑपरेशन डॉक्टरों ने मुफ्त किया। फिलहाल रोगी और स्टेम डोनर दोनों की हालत स्थिर है। इससे पहले, हड्डी को 100 प्रतिशत दाताओं पर प्रत्यारोपित किया गया था, लेकिन यह 50 प्रतिशत मिलान करने वाले लोगों से स्टेम लेकर प्रत्यारोपित किया जाने वाला पहला था।

मरीज के पिता सनातन साहू ने कहा है कि मेरा बेटा 10 साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित है। मेरे बेटे का एससीबी में इलाज चल रहा था। मेरे छोटे बेटे का स्टेम लाया गया है और ट्रांसप्लांट किया गया है। छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की जिंदगी बचा ली है। यह बोन मैरो ट्रांसप्लांट मुफ्त में किया गया है। यह डॉक्टरों की मदद से संभव हुआ है।

उल्लेखनीय है कि एससीबी में इससे पहले भी दुर्लभ ऑपरेशन किए जा चुके हैं। ईसीएमओ मशीन की मदद से युवक के श्वास नली से ट्यूमर निकाला गया। इसी तरह, एससीबी में एक दुर्लभ सर्जरी की गई और दाएं अंगूठे के स्थान पर बाएं पैर की अंगुली स्थापित की गई।

Search

Archives