जयपुर। राजस्थान के पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहा और पारा शून्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। इसके कारण कई इलाकों में बर्फ की पतली चादर नजर आई। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक और ठंड बढ़ने की संभावना है। शीतलहर के चलते तापमान में गिरावट के साथ बर्फ जमने के आसार हैं।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मकर संक्रांति तक प्रदेश में तेज सर्दी रहेगी। इसका सबसे बड़ा कारण वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होना है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवा के कारण तापमान में गिरावट आई है। ऐसे में संभावना है कि राजस्थान में सर्दी का असर अभी कम नहीं होगा। अगले एक-दो दिन में न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट हो सकती है।