कोरबा। नदी में नहाने गए एक युवक की मौत डूबने से हो गई। युवक डुबकी लगाने के बाद बाहर नहीं आया। इससे वहां खड़े लोगों के बीच हड़कंप मच गया। लोगों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन जब तक उसे ढूंढ पाते उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना बांकीमोंगरा थानांतर्गत बल्गी मोड़ के पास अहिरन नदी में घटित हुई।
सूचना पर पहुंची बांकीमोंगरा पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही करते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।