Home » गुमसुम रहने लगी थी बेटी, मां ने कारण पूछा तो बिलख पड़ी, फिर खोला राज
जयपुर

गुमसुम रहने लगी थी बेटी, मां ने कारण पूछा तो बिलख पड़ी, फिर खोला राज

जयपुर। शराब के नशे में एक पिता ने अपनी 15 साल की बेटी को हवस का शिकार बनाया है। मामला उदयपुर जिले की बावलवाड़ा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले की बावलवाड़ा निवासी एक शराबी पिता ने अपनी 15 साल की बेटी को गांव के बाहर घुमाने के लिए सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बेटी के बार-बार विरोध जताने के बाद भी वह नहीं माना बल्कि पिता ने बेटी के साथ मारपीट भी की साथ ही धमकी देते हुए इस बात को किसी से कहने से मना किया। मामले का पता तब चला जब बच्ची घर में कुछ दिनों तक गुमसुम रहने लगी, तबीयत भी कुछ ठीक नहीं लगने लगा तो मां ने उसके गुमसुम रहने व तबीयत के बारे में जानना चाहा। पहले तो बेटी कुछ कहने से सहम गई, वह बिलख पड़ी, फिर मां ने उसे भरोसे में लेते हुए पूछताछ की तब मामले का खुलासा हुआ। बेटी ने पूरी घटना से मां को अवगत कराया। इसके बाद मां अपनी बेटी को लेकर बावलवाड़ा थाना पहुंची जहां पुलिस के सामने सारी कहानी बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि मामला कुछ सप्ताह पहले का है। जिस व्यक्ति पर आरोप है उसके पाचं बच्चे हैं। उनमें से ही एक बेटी है जिसकी उम्र पंद्रह साल है। कुछ दिन पहले पिता अपनी बेटी को गांव के बाहर एक सुनसान जगह पर ले गया। बेटी के साथ रेप किया। विरोध किया तो उसे पीटा और फिर धमकाया भी। पीडिता की मां ने पुलिस को बताया कि इस बारे में बच्ची के दादा और दादी को पता था लेकिन उसके बाद भी उन्होनें किसी तरह का विरोध नहीं किया। मां ने पुलिस को बताया कि सबकी मिली भगत के कारण यह सब हो सका। पीडिता ने पुलिस को बताया कि उस दिन पापा शराब के नशे में थे और जबरन साथ ले गए। मां ने पुलिस को बताया कि पति शराब का आदी है। आए दिन घर में भी मारपीट करता है। शराब के नशे में ही रहता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives