बिलासपुर। जिले के कोनी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। विगत रात किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। इसी बीच बेटा कमरे में पहुंचा और पिता को रोकने का प्रयास किया। पिता ने बेटे की भी पिटाई कर दी। इसी दौरान गुस्से में बेटे ने पिता पर ईट से हमला कर दिया। इसके बाद धारदार हथियार से पिता के पेट में हमला कर दिया। हमले से पिता बुरी तरह घायल हो गया। पति को तड़ता देख पत्नी और पुत्र दोनों ही उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोनी थाना क्षेत्र के बड़ी कोनी में विगत रात अर्जुन धु्रव 50 वर्ष का पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसी बीच बेटा सुरेश ध्रुव बीच बचाव करने पहुंचा, लेकिन पिता अर्जुन ने उसकी भी पिटाई शुरू कर दी। गुस्से में बेटे सुरेश ने पहले ईट उठाकर पिता के सिर पर दे मारा। इसके बाद धारदार हथियार से पेट में हमला कर दिया। अर्जुन छटपटाते हुए नीचे गिर गया। पत्नी और बेटे सुरेश ने उसे लेकर सिम्स पहुंचे, जहां सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कोनी पुलिस ने आरोपी बेटे के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है।