उज्जैन। शासकीय उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के प्रोफेसर डा. दिलीप शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लाई-फाई तकनीक पर शोध किया है। यह तकनीक वाई-फाई से तेज है। इसका पेटेंट मिल गया है। डा. शर्मा ने बताया कि लाई-फाई वायरलेस कम्युनिकेशन तकनीक है, जो प्रकाश का उपयोग डाटा ट्रांसमिशन के लिए करती है।
यह वाई-फाई की तुलना में अधिक तेज और सुरक्षित है। जो वाई-फाई तकनीक इस्तेमाल की जा रही है, उसमें डाटा ट्रांसफर की स्पीड कम है। रेंज भी अमूमन पांच मीटर से कम रहती है। बिजली खपत और मेमोरी ज्यादा उपयोग होती है। वहीं, नई तकनीक लाई-फाई में लाइट फिडेलिटी द्वारा हाई फ्रीक्वेंसी टेरा हर्ट से 100 गुना ज्यादा होगी और डाटा ट्रांसफर की स्पीड एक जीबी प्रति सेकंड तक होगी। बिजली की खपत और कीमत भी 10 गुना तक कम हो जाएगी। रेंज भी बढ़कर 10 मीटर तक की जा सकती है। पेटेंट मिलने से इस तकनीक का व्यावसायिक उपयोग हो सकेगा।