गौरेला पेंड्रा मरवाही। प्रधान पाठक व शिक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। जिन कर्मचरियों को निलंबित किया गया है।
दरअसल मरवाही ब्लाक के प्रायमरी स्कूल मौहरीटोला अमेरा टिकरा का सहायक शिक्षक सरजू सिंह धुर्वे नशे की हालत में स्कूल आया करता था। इसे सुधारने के लिए पहले भी चेतावनी देते हुए इनका 2 वेतनवृद्धि भी रोका गया था लेकिन उसकी आदत में सुधार नहीं हुआ। सरजू सिंह धुर्वे पहले प्राइमरी स्कूल झिरना पोड़ी में पदस्थ था जहां 9 माह पहले स्कूल में दारू मुर्गा पार्टी करने के मामले में सस्पेंड हो चुका था, जिसे माफी मांगने के बाद उसे प्रायमरी स्कूल मौहरीटोला में बहाल किया गया था, लेकिन शिक्षक की आदत में अभी भी कोई सुधार नहीं हुआ था।
वहीं मरवाही ब्लाक के प्राइमरी स्कूल छातापटपर, ग्राम पंचायत उसाड़ के प्रधान पाठक रघुनाथ सिंह मार्को को शराब खोरी के कारण पूर्व में भी सस्पेंड किया गया था, लेकिन अपनी गलती की माफी मांगने के बाद उसे बहाल कर दिया गया था। बीईओ दिलीप कुमार पटेल के द्वारा स्कूल के निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठक के आदत में सुधार नहीं पाया। वहीं कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों को पुस्तक पढ़ने के लिए कहा गया तो वे पढ़ नहीं सके। इससे बीईओ ने प्रधान पाठक के साथ ही उस स्कूल के सहायक शिक्षक पर नाराजगी जताते हुए दोनों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का प्रस्ताव जीपीएम जिले के डीईओ को भेजा।
बीईओ दिलीप कुमार पटेल के उपरोक्त दोनों प्रस्तावों के आधार पर डीईओ जेके शास्त्री ने प्राइमरी स्कूल मौहरीटोला के सहायक शिक्षक सरजू सिंह धुर्वे एवं प्राइमरी स्कूल छातापटपर के प्रधान पाठक रघुनाथ सिंह मार्को को सस्पेंड कर दोनों को बीईओ ऑफिस मरवाही में अटैच कर दिया है।